डकैत ददुआ का बागी जीवन पर आधारित,7 फरवरी में रिलीज होगी फिल्म तानाशाह*<br /><br />कानपुर श,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चित्रकूट की बीहड़ क्षेत्र चंबल घाटी में 30 बर्षो तक बागी जीवन जीने वाले ददुआ डकैत का जीवन का रहस्य जल्द ही आपके सामने नजर आने वाला है | <br />इस फिल्म मे मुख्य किरदार निभाने वाले हीरो दिलीप आर्य जी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लॉक के रहने वाले है जिनका जीवन एक गरीब परिवार मे हुआ और खाने के लिए ना होकर मजदूरी करके जीवन निर्वाहन किया और इस मुकाम को हासिल किया <br /><br />*फिल्म "तानाशाह" की शुरुआत हुई यहाँ से*<br /><br />7 फरवरी 2020 को पूरे भारत मे एक साथ रिलीज की तैयारी जोरो से चल रही है । फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत जमींदार के *कौन हो बे तुम, क्या चाहते हो* डायलॉग से होती है। जवाब में ददुआ डकैत की भूमिका मे शिव कुमार पटेल उर्फ़ ददुआ बोलते है कि *अपनी बहन और पिता की मौत का बदला* ऐसे ही अनेक डायलाॅग सी भरी फिल्म लोगों के दिलो को खूब भा रही है लोगो को पसन्द आने पूरी उम्मीद है <br />मुख्य अभिनेता दिलीप आर्य जी से बात करने पर पता चला कि पांच साल की मेहनत के बाद फिल्म बनी। डकैतों के बागी जीवन को समझने के लिए चित्रकूट के चंबल क्षेत्र में घूमे। डकैतों के रहन-सहन के तरीके समझे। बीहड़ के जीवन शैली को समझ कर उस भाषा को जीवन मे उतारना काफी कठिनाई आयी परन्तु मेहनत रंग लायी और निर्माता मुकेश कुमार हैं जबकि निर्देशक रितम श्रीवास्तव हैं।जो फिल्मनिर्देशक प्रकाश झा के साथ काम कर चुके हैं।<br /><br />फिल्म का ट्रेलर को जारी करते हुए फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरो से चल रहा है जो 7 फरवरी 2020 को सभी सिनेमाघरों मे रिलीज किया जा रहा है लोगों को पसन्द आने की पूरी उम्मीद है और आप भी देखना ना भूलें|<br />
